जबरदस्त फीचर्स और लुक के साथ मार्केट में बवाल मचाने आई Hero की नई बाइक New Hero Hunk

New Hero Hunk:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे को नए आर्टिकल में, आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हीरो की नई बाइक हीरो हंक के बारे में जानकारी देने वाले हैं क्योंकि कंपनी ने हीरो की इस बाइक को 2007 में लॉन्च किया था लेकिन कई कारण हीरो हंक बाइक को 2011 में बंद कर दिया गया लेकिन एक बार फिर यह खबर निकल कर आ रही है कि हीरो ने इस बाइक को एक बार फिर से मार्केट में उतरने की योजना बना रही है ऐसे में यदि आप Hero Hunk बाइक के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आप इस आर्टिकल के माध्यम से New Hero Hunk बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे साथ ही आप यह जान पाएंगे कि आपको इस बाइक में कौन सा इंजन कितना माइलेज कौन-कौन से फीचर्स आदि मिलने वाला है डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को पढ़ते रहें।

New Hero Hunk बाइक

यहां पर आपसे जिस भाई की बात कर रहे हैं उसे बाइक का नाम New Hero Hunk है इस बाइक को हीरो कंपनी द्वारा जल्द ही लॉन्च की जाने की योजना बना रही रही है आपकी जानकारी के लिए बताते चले की हीरो हंक बाइक माइलेज के मामले में काफी ही दमदार है और यह इसी कारण काफी लोगों की दिलों में आज भी बसी हुई है।

Yamaha FZS FI Bike के बारे मे जनकरी के लिए क्ल्किक करे|

New Hero Hunk बाइक इंजन

हीरो की इस नई बाइक हीरो हंक में हमको 160 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की एक बहुत ही शक्तिशाली इंजन होता है इसके साथ-साथ इसमें हमको 1 लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर का लंबा माइलेज देखने को मिलता है और बात करें इसकी डिजाइन और परफॉर्मेंस की तो यह एक नंबर का है हीरो कि बाइक में हमको लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है और बात करें इसके फ्यूल टैंक कैपेसिटी की तो इसमें हमको 12 लीटर का 1 लीटर कैपेसिटी भी देखने को मिल जाता है जो कि आपको एक अच्छा राइड देने में सफल होता है।

New Hero Hunk बाइक फीचर्स

न्यू हीरो हंक बाइक में हमको काफी सारे नए जबरदस्त फीचर देने को मिल जाते हैं जो कि लोगों के दिल को भा जाते हैं जैसे कि इस बारे में हमको ऑटो सेल्फ स्टार्ट इंडिकेटर हेडलाइट, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल मीटर, स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, ट्रिमीटर, सिंगल चैनल ABS ब्रेकिंग सिस्टम आदि देखने को मिल जाते हैं।

New Hero Hunk बाइक कीमत

अगर आप आज के समय भारतीय हजारों में हीरो हंक बाइक को लेने के लिए जाते हैं तो आपको इस बात की कई सारे वैरायटी देखने को मिल जाती है और वहीं पर इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात करते हैं तो इस बाइक की शुरुआती वैरियंट की कीमत ₹150000 शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत ₹200000 के आसपास में देखने को मिल जाती है इसके साथ-साथ यह आपका बजट कब होता है तो आप आसानी से इस बाइक को ईएमआई पर भी ले सकते हैं इसके लिए आपको बाइक लेते समय डाउन पेमेंट करना पड़ता है और बाकी बचे पैसे को किस्त के रूप में चुकाना पड़ता है।

Bajaj Chetak Hydrogen scooter

दोस्तों बाइक के बारे में ऐसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को डेली विजिट कर सकते हैं आपके यहां पर ऐसे ही आर्टिकल मिलते रहते हैं।

Leave a Comment