अपने शानदारलुक लुक से सबको चौंकाने आ रही 11 सीटर Kia Carnival जाने इसकी किफायती फीचर्स 

Kia Carnival:- आपने इसके पहले 9 सीटर XUV कार के बारे में जानकारी प्राप्त की होगी क्योंकि हाल ही में XUV ने 9 सीटर बोलेरो को भारतीय बाजारों में पेश किया है लेकिन अब आपको यह सुनकर झटका लगने वाला है कि अब आपको 11 सीटर वाली कार देखने को मिल रही है जी हां जरासल यहां पर हम जिस कार के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम Kiya Karnival है और इस कार में हमको 11 सीट देखने को मिलने वाली है ऐसे में यदि आप इस कार के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरे आर्टिकल को पढ़ते रहें। 

Kia Carnival 11 Seater फीचर्स 

इस नए अपडेटेड Kia Carnival में एक्सटीरियर लुक को देखे तो यह बहुत ही आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है इसमें हमको आगे तरफ एल साइज की एलईडी डीआरएल लाइट देखने को मिल जाते हैं जो कि लोगों के ध्यान को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं और इसी के साथ-साथ इस कार के रियर साइड में भी एल साइज का टेल लाइट देखने को मिल जाता है जो की देखने में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। 

Kia Carnival 11 सीटर इंटीरियर डिजाइन

Kia Carnival की इस नए कार में हमको एक सॉफ्ट डैशबोर्ड देखने को मिल जाता है जहां पर हमको 12.3 इंच का LED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जहां पर हम कार की सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं वैसे तो आज के समय में आपको इस कर के अंदर 12.3 इंच का टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगा लेकिन इसकी कई सारे और भी वैरियंट उपलब्ध है जिसमें आपको और भी बड़ा एलइडी डिस्पले देखने को मिल सकता है इसके साथ-साथ इस कार में हमको सनरूफ सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो कि आप एक क्लिक में ओपन कर सकते हैं अन्य फीचर्स के रूप में इसमें हमको एंबिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर जैसे कई सुविधाएं देखने को मिल जाती हैं।

New Honda hornet 2.0

Kia Carnivals 11 सीटर इंजन 

बात करें Kiya Carnival के इस नए कार के इंजन की तो इसमें हमको तीन प्रकार के इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिसमें एक 3.5 लीटर पेट्रोल b6 दूसरा 1.6 लीटर पैट्रोल हाइब्रिड और तीसरा 2.2 लीटर डीजल इंजन रहता है और भारतीय बाजारों में यह सभी कार आपको अलग-अलग वेरिएंट में पेश की गई है साथ ही उनका कीमत भी अलग-अलग है।

Kia Carnivals 11 सीटर कीमत

अगर हम शोरूम में आज के समय किया कार्निवल 11 सीटर कार की प्राइस की बात करते हैं तो आपको इस कार की कीमत 25 से 30 लाख रुपए के अंदर देखने को मिल जाती है और यदि आप इस कार को किसी फ्रेटिवल सीजन में ले रहे हैं तो आपको इसमें अच्छा डिस्काउंट भी मिल सकता है प्राइस के बारे में और भी डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप नजदीकीकार शोरूम में जा सकते हैं और यहां से इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Home PageLink
New Honda Hornet 2.0Link

शरांश:- आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Kia Carnivals 11 सीटर के बारे में जानकारी दी है यदि आपको इसके बारे में कोई भी डाउट हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मिलते हैं आपसे एक और आर्टिकल के साथ तब तक के लिए बाय।

Leave a Comment