Suzuki Gixxer SF 150 के शानदार लुक और परफार्मेंस ने उड़ा दिया Yamaha MT15 का हवा, जाने डिटेल में।

Suzuki Gixxer SF 150:- दोस्तों आज की समय भारतीए बाजारों में Suzuki Gixxer SF 150 बाइक का बोलबाला है क्योंकि इस बाइक में हमको दमदार इंजन देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें हमको स्पोर्टी लुक और बढ़िया माइलेज देखने को मिलता है ऐसे में यह बाइक उन लोगों के लिए एक बेहतरीन बाइक है जो लोग माइलेज के दीवाने हैं और स्टाइलिश स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं अगर आप इस बाइक के बारे में और भी डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो पूरी आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक इंजन 

सुजुकी के इस नई बाइक Suzuki Gixxer SF 150 में हमको 125cc का एयर कोल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 8000 आरपीएम पर 13.6ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 8nm के टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है यह बाइक हम शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उसे कर सकते हैं इसके साथ-साथ इस बाइक में हमको 45 किलोमीटर का एक शानदार माइलेज भी देखने को मिल जाता है और साथ ही बात करें इसके स्पीड की तो यहां पर हमको लगभग 120-130 का स्पीड आसानी से दे देती है।

इसे भी जाने:- मात्र 5 हजार के EMI पर घर ले जाए तगड़े फीचर्स के साथ के साथ ये बाइक Yamaha MT 15 V2 

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक लुक 

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक को काफी स्पोर्टी लुक के साथ में डिजाइन किया गया है इस बाइक को बिल्कुल करिश्मा बाइक की तरह ही डिजाइन किया गया है जिसमें हम आगे की तरफ बड़ा Show देखने को मिल जाता है साथ ही दोनों टायर में हमको डिस्क देखने को मिल जाता है और साथ ही एक अच्छी खासी स्प्लीट सीट भी हमको इसमें देखने को मिल जाती है

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक फीचर्स 

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक में वह काफी सारे नए अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इस बाइक में हमको डिजिटल मीटर देखने को मिल जाता है जहां पर हमको बाइक की सभी जानकारियां प्राप्त हो जाती है और सबसे बढ़िया बात तो यह है कि इस बात को हमको सेफ्टी का काफी ज्यादा ध्यान रखा गया है जिसके लिए इसमें अगले और पिछले टायर में डबल डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है साथ ही इसमें हमको एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो कि कहीं भी आसानी से इस बाइक को कंट्रोल कर देता है। 

यदि वहीं पर इस बाइक की लाइट सिस्टम की बात करें तो हमको इसमें आगे तरफ एक एलइडी हैडलाइट एक टेल लाइट टर्न और पास लाइट आज देखने को मिल जाते हैं।

Honda CB 200

Suzuki Gixxer SF 150 बाइक प्राइस 

अगर आप आज के समय भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer SF 150 बाइक की प्राइस की बात करते हैं तो इस बाइक की प्राइस एक्स शोरूम कीमत 137000 से लेकर के 104000 के बीच में मिलने वाली है और यह वहीं पर आप इस बात को ईएमआई प्लान पर ले रहे हैं तो आपको ईएमआई प्लान पर लेने के लिए 45000 रुपए का डाउन पेमेंट करना पड़ता है और बाकी बच्चे पैसे को 3 साल के अंदर 9.54% ब्याज दर के हिसाब से चुकानी पड़ते हैं।

Leave a Comment