Honda और Jupiter के पसीने छुड़ाने आया Yamaha का नया स्कूटर, शानदार फीचर्स के साथ

मार्केट में अपना जलवा कायम करने के लिए यामाहा ने एक बार फिर Yamaha Fascino को नए वेरिएंट के साथ में पेश किया है जो कि आपको आधुनिक फीचर्स और बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ में देखने को मिलने वाला है ऐसे में यदि आप कोई नया स्कूटर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप Yamaha Fascino S स्कूटर को ले सकते हैं इस स्कूटर के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पूरे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें 

Yamaha Fascino S स्कूटर फंक्शन 

यामाहा के इस नए स्कूटर Yamaha Fascino S में हमको काफी सारे नए फंक्शन देखने को मिल जाते हैं जो कि आज के समय में ग्राहकों को काफ़ी ज्यादा पसंद आ रहे हैं जैसे कि इसमें हमको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी देखने को मिल जाता है साथी ही आप डिस्प्ले से ही अपने फोन को रिसीव कर सकते हैं इसके साथ-साथ इसमें हमको स्टैंडर्ड अलार्म ट्रिपमीटर गियर इंडिकेटर फ्यूल इंडिकेटर जैसे फंक्शन देखने को मिल जाते हैं जो की आपको अन्य कई सारे स्कूटर में नहीं देखने को मिल पाते हैं।

Yamaha Fascino S स्कूटर इंजन 

Yamaha Fascino S स्कूटर में हमको 125 सीसी का हाइब्रिड इंजन देखने को मिल जाता है जो की एक  पावर फुल इंजन होता है साथ ही जब इसको हम स्टार्ट करते हैं तो यह किसी तरह का आवाज नहीं करता है इसके आलावा यह स्कूटर हमको लगभग 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और बात फिर इसकी टॉप स्पीड की तो यह स्कूटर हमको लगभग 90ही95 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देने में सक्षम होती है।

Yamaha Fascino S स्कूटर कीमत 

आज के समय Yamaha Fascino S स्कूटर आपको भारतीय बाजारों में चार कलर में देखने को मिल जाता है जहां पर आपको मैं मैट ब्लू, मैट ब्लैक, डार्क ब्लू आदि सभी रंगो में देखने को मिल जाते हैं इसके आधार पर उसकी कीमत भी अलग-अलग होती है अगर मोटा-मोटी इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो यह स्कूटर आपको लगभग 94000 के आसपास एक्स शोरूम प्राइस पर देखने को मिल जाता है और आने वाले समय में यह Hero और होंडा एक्टिव जैसे स्कूटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Leave a Comment