Hero Splender Plus:- जैसा कि आप लोगों को पता ही होगा कि आज के समय में Hero एक जानी मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है और यह कंपनी अपने हर साल Hero के कई लाख बाइक सेल करती है क्योंकि यह बाइक भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है हम आपकी जानकारी के लिए बता दीजिए की यदि आप इस बाइक को होली में लेना चाहते हैं तो आप इसको सबसे कम डाउन पेमेंट यानि की 20000 में आसानी से ले सकते हैं जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कैसे तो आज के हमारे इस आर्टिकल को आपको पढ़ना होगा आप इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे।
Hero Splender Plus Bike
यहां आपसे हम जिस बाइक के बारे में बात करने वाले है उस बाइक का नाम Hero Splendor Plus हैं इस बाइक को हीरो कंपनी के द्वारा बनाया गया है हीरो की इस बाइक में हमको 97cc का इंजन देखने को मिल जाता है जो कि हमको लगभग 90000 के आसपास में पड़ती है।
मिल रहा है bs6 इंजन
बात करें इंजन की तो हीरो की तो हीरो के इस बाइक में हमको 97.02 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है जो की 8.02 bh की पावर और 8.02nm के टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक में हमको चार स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक को लगभग 50 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देती है।
देगी 80kmpl का माइलेज
अगर आप हीरो की इस बाइक को ले लेते हैं तो आपको इससे तेल की बचत होती है क्योंकि इस बाइक में हमको 70 से 65 का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है क्योंकि इसमें हमको एयरकोल्ड चार स्टॉक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो कि कम फ्यूल में भी एक लंबा सफर तय कर सकता है आपकी जानकारी के लिए बताइए कि आपको इस बाइक में 9.3 लीटर का Fuel Tank देखने को मिलता है।
Splender Plus Bike Features
हीरो की इस बाइक में हमको कई सारे नए शानदार Features देखने को मिलता है जैसे कि इस बाइक में हमको i3s टेक्नोलॉजी एनालॉग स्पीडोमीटर एनालॉग ऑडोमीटर पैसेंजर एस टेक्नोलॉजी इंजन कट ऑफ ब्रेकिंग सिस्टम स्टैंडर्ड अलार्म मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और यदि वहीं लाइट सिस्टम की बात करें तो इसमें हमको आगे तरफ हेलोजन हेडलाइट टेल लाइट टर्न सिग्नल और पास लाइट आदि सभी देखने को मिल जाते हैं।
ब्रेक एंड सस्पेंशन
हीरो के इस बाइक में हमको फ्रंट में टेलीस्कोप हाइड्रोलिकअब्जॉर्बर पीछे की तरफ शोइंग combwith फाइव स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ऑब्जर्वर सस्पेंशन देखने को मिल जाता है इस बाइक के दोनों टायर ट्यूबलेस होते हैं और इसमें हमको डबल ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाता है।
इस कीमत पर होगा आपका
अगर आप आज के समय भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत की बात करते हैं तो आपको इस बात की कीमत ₹90000 के आसपास में पड़ती है और यदि वहीं पर आप इस होली में इस बाइक को ले रहे हैं तो आपको इस पर एक से ₹2000 का डिस्काउंट भी मिल सकता है और आप इस बाइक को आसानी से ले सकते हैं
इस प्रकार से 20000 के डाउन पेमेंट बनाए अपना
अगर आप सोच रहे हैं कि हम इसको 20 हजार का डाउन पेमेंट पर किस प्रकार से अपना बना सकते हैं तो आपको शोरूम में जाकर के ₹20000 का down पेमेंट करना होता है और बाकी बचे पैसे किस्त के रूप में आसानी से जमा करना होता है यहां ऑफर केवल होली की समय में है उसके बाद में आपको इस ऑफर में यह बाइक नहीं मिलने वाली है।
Note:-
बाइक के बारे में ऐसी और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस साइट को हर दिन देख सकते हैं यहां पर आपको बाइक से रिलेटेड आर्टिकल मिलते रहते हैं।
इसे भी जाने;-
- Bajaj Pulsar N150 बाइक उन लड़कों के लिए जो लोग लड़कियों को करना चाहते हैं इंप्रेस
- अब मात्र 4500 के मंथली Emi प्लान पर घर ले जाएं बजाज का नया Pulsar 150 नई फीचर्स के साथ
- Honda और Jupiter के पसीने छुड़ाने आया Yamaha का नया स्कूटर, शानदार फीचर्स के साथ
- Business Ideas: सिर्फ 20000 की लागत से शुरु करो यह नया बिजनेस 1 साल में बना देगी लखपति
- भारतीए मोटरकार्प इंडस्ट्री में तहलका मचाने आई Hero की नई शानदार बाइक Hero Splendor Plus Xtech 2.0