दमदार इंजन के साथ सिस्टम हैंग करने आया Honda का नया बाइक Honda CB 200X

Honda CB 200X:- दोस्तों यदि आप लोग अपने लिए एक बेहतरीन बाइक लेना चाहते हैं जो कि कि आपके शहर की सड़कों पर मजेदार राउंड और लंबी यात्रा पर ले जाए तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन समय है क्योंकि होंडा ने अपनी एक नई बाइक को लांच किया है जिसका नाम Honda CB 200X है और यह एक एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल बाइक है जो कि खासकर भारतीय सड़कों के लिए बनाई गई है ऐसे मे यह बाइक आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होने वाला है इस बाइक के बारे में और भी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरे आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Honda CB 200X बाइक फीचर्स 

होंडा के इस नई बाइक Honda CB 200X में हमको काफी सारे नए आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक को खास बना देती है जैसे कि इस बारे में हमको फुल डिटेल इंस्ट्रूमेंट कलेक्टर जिसमें हमको स्पीड फ्यूल लेवल मीटर ऑडोमीटर जैसी जानकारियां पता चलती है इसके साथ-साथ इस बाइक में हमको एक एलइडी हैडलाइट जो की रात को एक बेहतरीन रोशनी प्रदान करता है साथ ही टेल लाइट टर्न सिग्नल फ्लैशलाइट आज सभी देखने को मिल जाती है और सबसे बड़ी बात तो इस बाइक की है कि इसमें हमको सिंगल चैनल एब्स ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है जो की सड़कों पर ब्रेक लगाते ही दोनों टायर को लॉक कर देता है और आसानी से बाइक को कंट्रोल कर देता है।

Honda CB 200X बाइक इंजन 

Honda CB 200X बाइक में हमको 184.4 सीसी का एयरकोल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 17.3bhp के पावर और 18nm के टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि यह बाइक हमको 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी देती है साथी इस बाइक की अगर टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें हमको 120 130 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है।

Yamaha Mt 15

Honda CB 200X बाइक प्राइस 

अगर आप Honda CB 200X बाइक को लेने के लिए जाते हैं तो आपको इस बाइक की ऑन रोड प्राइस लगभग 140000 से लेकर के 160000 रुपए के आसपास में देखने को मिल जाती है 

और यह तो वहीं पर आपका बजट कम है और आप Honda CB 200बाइक को फाइनेंस पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मात्र ₹17000 के डाउन पेमेंट करना पड़ता है और बाकी बच्चे पैसे को 3 साल के अंदर 9.8% ब्याज दर के हिसाब से मासिक ईएमआई के रूप में 4932 रुपए देने होते हैं।

बाइक के बारे में ऐसी और छोटी-मोटी जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट को डेली विजिट कर सकते हैं आपके यहां पर हर दिन ऐसे ही कंटेंट मिलते रहते हैं।

Leave a Comment