MG Hector Plus:- क्या आप लोग कोई 7 सीटर सुपर स्टाइलिश कार खोज रहे हैं जिसकी हाई टेक फीचर्स, दमदार इंजन और बढ़िया स्पीड आपकी फैमिली के राइड को यादगार बना दे यदि हां तो आप MG ke MG Hector Plus को पसंद कर सकते हैं क्योंकि यह आपकी पहले प्रसंद साबित हो सकती है यदि आप एमजी के इस नए कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आज के हमारे इस आर्टिकल को पढिए आप इस आर्टिकल के माध्यम से इसके बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे।
MG Hector Plus Car Look
बात करें MG Hector Plus कार के लुक की तो यह काफी आकर्षक लुक के साथ डिजाइन किया गया है कंपनी ने इसके पहले वाले मॉडल की तुलना में इस कार में कई सारे नए बदलाव किए हैं जैसे कि इस गाड़ी में हमको फ्रंट में नई डायमंड मेश ग्रिल, क्रोम स्क्रीन प्लेट एलईडी हेडलैंप्स जो की एक प्रीमियम लुक गाड़ी को देते हैं साथ ही साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें हमको 18 इंच का एलॉय व्हील जो की गाड़ी की स्पोर्टी लुक को बनाए रखता है और यदि हम इस बाइक के इंटीरियर की बात करें तो इसमें हमको एक बड़ा सा 14 इंच का टच स्क्रीन इनफोनिक सिस्टम 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और इसके साथ-साथ इसमें हमको वेंटीलेटर फ्रंट सीट 8 कलर लाइटिंग सिस्टम आदि सभी देखने को मिल जाते हैं जो कि आपके सफर को आरामदायक बना देते हैं।
MG Hector Plus Car इंजन
MG के इस नए कार में हमको दो तरह के इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं पहले तो 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और दूसरी 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन देखने को मिलता है 1.05 लीटर पेट्रोल इंजन 143 ps की पावर और 250 Nm के टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है वहीं पर 2.0 लीटर डीजल इंजन 170ps की पावर और 350nm के टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है इन दोनों ही कार के इंजन के साथ में 6 स्पीड गियर बॉक्स हमको देखने को मिल जाते हैं साथ ही इसमें हमको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम ही देखने को मिल जाता है।
MG Hector Plus Car Other फीचर्स
MG Hector Plus Car के अंदर सुरक्षा के मामले में हमको कई सारे शानदार फीचर देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इस कर में हमको 6 एयरबैग, ABS के साथ-साथ ADB इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम और एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है जो कि इस कार को एडवांस सिक्योरिटी भी प्रदान करता है।
ऐसे में यदि आप इस साल कोई लग्जरी गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप MG Hector Plus Car को ले सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।
MG Hector Plus Car कीमत
अगर हम MG Hector Plus कार की कीमत की बात करें तो आपको इस कार की कीमत एक्स शोरूम प्राइस 18 लाख रुपए पढ़ने वाली है और वहीं पर इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो यह 21 से 22 लाख रुपए के आसपास में पढ़ सकती है।