Pure EV 350:- नमस्कार दोस्तों क्या अभी इलेक्ट्रिक दुनिया की कोई नई बाइक को आजमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन समय है हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि आपका पहले एक्सपीरियंस को एकदम मजेदार बनाने वाली है साथ ही यह बाइक आपको 140 किलोमीटर का लंबा रेंज भी देने वाली है ऐसे में यदि आप इस बाइक को लेना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए आप इस आर्टिकल के माध्यम से इस बाइक के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त कर पाएंगे
Pure EV 350 Bike Power & Performance
Pure EV के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में हमको 3.5 किलोवाट की क्षमता वाला एक लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल जाता है जो की 4000 वाट के मैक्सिमम पावर और 3000 वाट के repeated पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है इस बाइक में उनका 60nm का टार्क देखने को मिल जाता है साथ ही इस बाइक का रेंज 140 किलोमीटर का है यह बाइक हमको लगभग 85 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देने में सक्षम होती है साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी के चार्ज होने में 6 घंटे का समय लगता है इस बाइकमें बीएलडीसी मोटर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इस बाइक पर हम 150 किलो वजन लाकर आसानी से ड्राइव कर सकते हैं।
इसे भी जाने:- Harrier की खटिया खड़ी करने आई MG की नयी कार नए अंदाज मे MG Hector Plus
Pure EV 350 Bike ब्रेक एंड ससपेंशन
Pure EV के इस नए इलेक्ट्रिक बाइक में हमको स्टैंडर्ड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल जाता है साथ ही फ्रंट में हाइड्रोलिक ड्यूल सस्पेंशन और रियल में हाइड्रोलिक ड्यूल सस्पेंशन देखने को मिल जाता है इस बाइक के दोनों टायर में हमको 220 mmका डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाता है और इसके फ्रंट में हमको 18 इंच का Alloy Wheels और रियर टायर में 17 इंच का Alloy Wheels देखने को मिल जाता है साथ ही दोनों टायर हमको Tubeless देखने को मिल जाते हैं सबसे बढ़िया बात तो इस इलेक्ट्रिक बाइक किया है कि इस बाइक में हमको बैटरी पर 3 साल का वारंटी देखने को मिल जाता है साथ इसके मोटर पर 1 साल का वारंटी कार्ड देखने को मिलता है।
Pure EV 350 इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स
Pure EV के इस इलेक्ट्रिक बाइक में हमको काफी सारी फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इसमें हमको डिजिटल इन्वेस्टमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम स्पीडोमीटर लो बैट्री इंडिकेटर टाइमिंग सिस्टम डीआरएल और बात करें लाइट सिस्टम की तो आगे तरफ एक एलइडी हैडलाइट एलइडी तैल लाइट और टर्न लाईट पास लाइट आदि सभी देखने को मिल जाते हैं साथ इस बाइक मे हमको को राइडिंग मोड भी देखने को मिल जाता है जो कि इस बाइक की सबसे खास बात है।
Pure EV 350 इलेक्ट्रिक बाइक कीमत
अगर आप आज किसी भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करते हैं तो आपको यह बाइक 125000 एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली में पढ़ने वाली है प्राइस के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए शोरूम से संपर्क करें सकते है।