Tvs Rider 125:- अगर आप लोग बाइक के बारे में इंटरेस्ट रखते होंगे तो अपने टीवीएस की टीवीएस राइडर 125 बाइक के बारे में जरूरी सुना होगा यदि आपने इसका नाम सुना है और आप इस बाइक को लेने के बारे में मूड बना लिए तो आपके लिए आज का यहा आर्टिकल बहुत ही बेहतर होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Tvs Rider 125 बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे साथ ही आप यह जान पाएंगे कि आपको टीवीएस 125 बाइक में कौन-कौन से फीचर्स कौन सा इंजन और कितना माइलेज आदि वाला है यदि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़े।
टीवीएस राइडर 125 बाइक लुक
अगर बात करें टीवीएस राइडर 125 बाइक की लुक की तो इस बाइक को काफी तगड़ी लुक के साथ में डिजाइन किया गया है जिसमें हमको आगे की तरफ एक एलइडी हैडलाइट देखने को मिल जाती है साथ ही इसके फ्यूल टैंक पर हमको टीवीएस का लोगो भी देखने को मिल जाता है जिससे देखने में यह बाइक बहुत ही ज्यादा कतलाना लुक देती है और इसीलिए काफी सारे लोग इस साल इस बाइक को अपने नाम पर करवाए है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक फीचर्स
टीवीएस राइडर 125 बाइक मे हमको काफी सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इसमें आपको टीएफटी स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम टर्न बाय टर्न नेविगेशन वॉइस कमांड कॉल एसएमएस अलर्ट मैसेज नोटिफिकेशन जैसे कई सारी लाजवाब फीचर्स इसमें हमको देखने को मिल जाते हैं और वहीं पर इसकी other फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हमको दो रीडिंग मोड जैसे कि एक और पावर मोड भी देखने को मिल जाता है साथी यदि आपके बाइक की सर्विसिंग आ गई है तो वह भी आपको एक इंडिकेटर के द्वारा इंडिकेट किया जाता है।
MG Hector Plus के बारे मे जानकारी के लिए क्ल्कि करे
और यदि वहीं पर इस बाइक के लाइट सिस्टम की बात करें तो इस बाइक में हमको आपकी तरफ एक एलइडी हैडलाइट टर्न सिग्नल और पास लाइट आज सभी देखने को मिल जाते हैं जिससे कि इस बाइक की शोभा बढ़ जाती है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक इंजन
टीवीएस राइडर 125 बाइक मैं हमको 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड इंजन देखने को मिल जाता है जो की 11.02 bhp के पावर और 11.2 एमएम की टार्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है और इस बाइक में हमको 100 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है और यह बाइक हमको लगभग 45 से 50 का माइलेज भी आसानी से दे देती है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक इंजन
अगर आप आज के समय भारतीय बाजार में टीवीएस राइडर 125 बाइक की कीमत की बात करते हैं तो आपको यह बाइक 120000 रुपए ऑन रोड प्राइस दिल्ली में देखने को मिल जाती है यह प्राइस 1000 2000 ऊपर निचे भी हो सकती है प्राइस के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करने के लिए नजदीकि डीलर से संपर्क कर सकते हैं।