Round 2 Hell Monthly Income, Car Collection, NetWorth, Owner Etc.

Round 2 Hell:- नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए आर्टिकल में आज की इस नए आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Round 2 Hell के  Monthly Income, Networth, Biography, car Collection, Owner आदि के बारे में डिटेल में जानकारी देने वाले हैं अगर आप भी राउंड टू हेल के फैन है और आप उनके बारे में यह सारी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आप इस आर्टिकल के माध्यम से उनके बारे में या सभी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और आपको बताते हैं उनके बारे में डिटेल में

आपकी जानकारी के लिए हम बताते चलें कि आज के समय में Round 2 Hell यूट्यूब चैनल कॉमेडी की दुनिया में सबसे पॉपुलर यूट्यूब चैनल है और आज के समय में इनकी डाली गई हर वीडियो पर मिलियंस में व्यू आ जाते हैं इनके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को नियमित रूप से पढ़ें।

R2h क्या है (Round 2 Hell )

R2h एक भारतीय यूट्यूब चैनल है जिनको तीन दोस्तों ने मिलकर की नाजिम अहमद, वसीम अहमद और जैन साफी ने बनाया था और आज के समय में यह चैनल काफी ज्यादा फेमस हो चुका है क्योंकि आपको इस यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो देखने को मिल जाते हैं और बात करें सब्सक्राइबर की तो आज के समय लगभग इनके यूट्यूब चैनल पर 32 मिलियन से ज्यादा की सब्सक्राइबर्स हैं और इनका यूट्यूब चैनल टॉप 10 यूट्यूब चैनल में गिना जाता है।

Round 2 Hell मंथली इनकम 

अगर हम राउंड टू हेल के मंथली इनकम की बात करें तो आज के समय में राउंड टू हेल की मंथली इनकम 20 लाख से लेकर की एक करोड़ के बीच में हो जाती है सोशल ब्लेड जो की एक इनकम बताने वाली वेबसाइट है इसके अनुसार यह रिपोर्ट है इसके अलावा जब वह कोई नई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो बीच में वह किसी अप का प्रमोशन भी करते हैं इसके बदले उनको 10 से 20 लाख रुपए की कमाई आसानी से हो जाती है।

Round 2 Hell सालाना इनकम

अगर हम राउंड टू हेल की 1 साल की कमाई की बात करें तो उनकी 1 साल की कमाई 10 से 12 करोड रुपए के आसपास में होती है और एवरेज वीडियो की माने तो यह अपने यूट्यूब चैनल पर 1 साल में तीन से चार वीडियो को अपलोड करते हैं

Round 2 Hell Net Worth

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राउंड टू हेल की नेटवर्क 70 करोड रुपए के आसपास में है।

Round 2 Hell Channel Biography 

राउंड 2 हेल चैनल को तीन दोस्तों ने मिलकर के 20 अक्टूबर 2016 को बनाया था और इन्होंने अपना पहला वीडियो यूटयूब अपलोड किया था जिससे उनको 120 व्यू मिल गए थे और इसी प्रकार उनका हौसला बढ़ गया और उनकी उनकी टीम ने मिलकर की कई सारी वीडियो को बनाया और यूट्यूब पर अपलोड किया लेकिन उनके गांव के कई सारे लोग उनको ताने मारने लगे और वह लोग वीडियो बनाना छोड़ दिए लेकिन फिर उनके दोस्त ने उनको एक बार फिर से मोटिवेट किया और तीनों दोस्तों ने मिलकर के फिर से वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया।

उन्होंने 4G से रिलेटेड एक वीडियो बना करके यूट्यूब पर अपलोड किया और वह वीडियो देखते ही देखते बहुत ही ज्यादा वायरल हो गया जिसके कारण काफी सारे लोग इनको जानने लगे।

बात करेंगे यूट्यूब चैनल की सब्सक्राइबर्स की तो आज के समय उनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 32 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है और इनका यूट्यूब चैनल टॉप 10 यूट्यूब चैनल में आसानी से गिना जाता है।

Round 2 Hell कर कलेक्शन

राउंड टू हेल टीम के पास कार का एक लंबा चौड़ा कार कलेक्शन है इनमें टोयोटा इनोवा क्रिस्टा रॉयल एनफील्ड 305 बाइक और एक हुंडई क्रेटा है जिसकी कीमत कुल मिलाकर के 50 लाख रुपए के आसपास में हो सकती है साथ ही उनके पास और भी गाड़ियां हैं जो कि यह पर्सनल यूज में लाते हैं।

राउंड टू हेल सोशल मीडियाअकाउंट

अगर आप राउंड टू हेल की सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें तो आप इनको सभी सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि युटुब फेसबुक ट्विटर और इंस्टाग्राम आसानी से प्राप्त कर सकते हैं आप नीचे दिए गए लिंक से इनके सोशल मीडिया अकाउंट को देख सकते हैं।

YoutubeLink
InstagramLink
FacebookLink

इसे भी जाने;-

Leave a Comment