भारतीए सड़कों पर कब्जा करने आया नया Tata Punch कार, जाने इसके फीचर्स और कीमत।

Tata Punch :- दोस्तों ऑटोमोबाइल की इंडस्ट्री में तहलका मचाने के लिए टाटा कंपनी ने मार्केट में अपनी एक और नई शानदार कार को पेश कर दिया है जिसमें आपको काफी सारे नए एडवांस फीचर देखने को मिलने वाले हैं टाटा के इस नए कार में हमको 1199सीसी का तीन सिलेंडर वाला पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है तो ऐसे में यदि आप कोई अफॉर्डेबल कार खरीदने के बारे में योजना बना रहे हैं तो आप टाटा का यह कार ले सकते हैं टाटा के इस कार में आपको काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Tata Punch कार इंजन

अगर हम बात करें टाटा पच की इस कार की इंजन की तो टाटा की इस कार में हमको 1199 सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है जो की एक तीन सिलेंडर का इंजन होता है यह कर हमको 86.36 bhp के पावर और 6000 आरपीएम को जनरेट करता है टाटा की इस नई कार में हमको 18 से 26 किलोमीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है ऐसे मे यह कार उन लोगों के लिए बढ़िया है जो लोग माइलेज वाली कार ढूंढते हैं उन लोगों के लिए टाटा पच कार एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है

New Hero Splender

Tata Punch कार डीटेल्स 

Tata Punch की इस कार के अंदर हमको 115 nm का टार्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलती है साथ ही इस कार का टोटल वजन 1725 किलोग्राम का है वहीं पर इस कर की चौड़ाई 1742 मिलीमीटर और लंबाई 3827मिली मीटर है साथ ही इस कर की ऊंचाई 1615mm का मीटर की है इस कर के अंदर पांच लोगों को बैठने की कैपेसिटी दी गई है साथ ही यह कर हमको लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर का टॉप स्पीड देने में सक्षम होती है।

इसे भी जाने:- Tvs Apache के पसीने छुड़ाने आई यामाहा की नई बाइक Yamaha MT15, जाने इसके खास फीचर्स 

Tata Punch कार कीमत 

अगर हम बात करें टाटा पंच की इस कार की कीमत की तो आज के समय इस कर की कीमत भारतीय बाजारों में 6 लाख रुपए से लेकर के 6.30लाख के आसपास एक्स शोरूम प्राइस पर देखने को मिल जाती है साथ यदि इसके ऑन रोड प्राइस की बात करें तो इसका कीमत ₹800000 से लेकर 10 लाख में देखने को मिल जाती है तो ऐसे में आपका जो कितना बजट है उसके हिसाब से टाटा पंच कार को देख सकते हैं और उसको ले सकते हैं।

Leave a Comment