Tvs Apache के पसीने छुड़ाने आई यामाहा की नई बाइक Yamaha MT15, जाने इसके खास फीचर्स 

Yamaha MT15:- नमस्कार दोस्तों क्या आप लोग Apache RTR को टक्कर देने वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं यदि हां तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं क्यूंकि आज की इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो कि आपको आज के समय Apache जैसी बाइक को कड़ी टक्कर दे रहा है तो ऐसे में यदि आप इस बाइक के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को शुरू से लेकर के अंत जरुर पढें।

जरासल दोस्तों यहां पर हम आपसे जिस बाइक के बारे बात कर रहे हैं उसे बाइक का नाम Yamaha MT15 है यह बाइक आज समय में काफी युवाओं का सपना बन चुका है क्योंकि yamaha के इस बाइक हमको स्पोर्टी लुक के साथ-साथ दमदार इंजन और बढ़िया माइलेज भी देखने को मिलता है साथ ही यह हमको कम कीमत मेंदेखने को मिल जाती है और यदि आप Apache बाइक को टक्कर देने वाली बाइक की तलाश रहे हैं तो आपके लिए Yamaha MT15 बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।

Yamaha MT15 Bike फीचर्स

Yamaha MT15 बाइक के अंदर हमको काफी सारी पावरफुल फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक को खास बना देती है जैसे कि इस बाइक में हमको डिजिटल मीटर देखने को मिल जाता है जहां पर हम बाइक की सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं इसके साथ-साथ इस बाइक में मोबाइल एप कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम देखने को मिल जाता है साथ ही इसमें हमको कॉल एसएमएस अलर्ट सिस्टम भी देखने को मिल जाता है और सबसे बढ़िया बात तो इस बाइक कि यह है की इसमें हमको स्टैंड अलार्म देखने को मिल जाता है जो कि हमको दुघर्टना होने से बचा सकता है।

Hero Eddy

Yamaha MT15 बाइक इंजन 

Yamaha MT15 की इस बाइक के अंदर हमको 155 सीसी का दमदार इंजन देखने को मिल जाता है जो की 18ps की पावर और 14nm के टार्क को जनरेट करता है Yamaha का यह बाइक 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में देखने को मिल जाता है जोकि हमको 45 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देता है और बात करें इस बाइक के स्पीड की तो इसमें हमको 120 किलोमीटर का टॉप स्पीड देखने को मिल जाता है।

Yamaha MT15 बाइक लुक 

यामाहा mt 15 बाइक को काफी तगड़ी लुक के साथ में डिजाइन किया गया है और इसी कारण काफी सारे लोग इस बाइक के दीवाने हो गए हैं सबसे बढ़िया बात तो इस बाइक की यह है कि इसमें हमको एलईडी हेडलाइट देखने को मिल जाता है साथ ही आंख की तरह देखने वाले एलइडी लाइट देखने को मिल जाते हैं जो कि इस बाइक की सुंदरता को बढ़ा देते है। 

इसे भी जाने:- 135 सीसी इंजन के साथ आया हीरो का नया बाइक हीरो स्प्लेंडर प्लस देखिए इसके हाईटेक फीचर्स और कीमत 

Yamaha MT15 बाइक कीमत 

अगर आप आज के समय भारतीय बाजार में Yamaha MT15 बाइक की प्राइस की बात करते हैं तो आपको Yamaha MT15 का यह बाइक 2 लाख रुपए के आसपास में देखने को मिल जाता है साथ ही आपको इस बाइक पर emi प्लान देखने को मिल जाता है जहां पर आप मात्र ₹40000 का डाउन पेमेंट देकर के इस बाइक को अपने नाम करवा सकते हैं।

Leave a Comment